व्यंजना

हर रंग कुछ कहता है

डॉ प्रणिता राकेश सेठिया परी


हर रंग कुछ कहता है ......

कितने सपनो को बुनता है

कितने अहसासों को कहता है

कितनी नफरत को सहता है

मन के भावों को पढ़ता है

सारे उलाहनों को जो सहता है

कभी कच्चा तो कभी पक्का रहता है

क्योंकि हर रंग कुछ कहता है.....


हर रंग महज़ रंग नही होता है ,

उसका भी अपना एक भरा पूरा परिवार होता है

जैसे परिवार में होता है सबका अलग अलग व्यक्तित्व

वैसे ही रंगों का भी होता है अपना अपना अस्तित्व

जैसे काला रंग समेट लेता है अपने अंदर हर रंग को वैसे ही

पिता समेट लेता है अपने अंदर उमड़ते भावों को

जैसे पुरुष होते है कठोर , छुपे रुस्तम

वैसे ही काला रंग समेट लेता है हर रंग को

खुद में समा कर भी पिता की तरह ही खामोश होता है

ठीक वैसे ही सफेद रंग शांति का प्रतीक

एक स्त्री की तरह एकदम पाक पवित्र सा

सबकुछ कह देता है जैसे स्त्री कह देती है सबकुछ

अपनी निगाहों से अपने वजूद से

जिस तरह हर रंग छाप छोड़ देता है सफेद पर

वैसे ही स्त्री के किरदार में दिखता है हर रंग

गुलाबी रंग हँसी की बौछार करता है

नीला रंग वात्सल्य को उड़ेलकर ममता का प्रतिनिधित्व करता है

लाल रंग लाज हया प्यार को दर्शाता है

एक बहन के रक्षा सूत्र की तरह हर खतरे से बचाता है

रंगों की भी अपनी एक विशेष दुनिया होती है

यार दोस्त भाई बहन सबका इंद्रधनुषी मिश्रण होता है

किसी की मदद के लिए हरा रंग बरसता है तो

पीला रंग ज्ञान विद्या का परिचायक बनता है

जहाँ केशरिया रंग त्याग समर्पण निभाता है

वहीं पारदर्शी रंग वैराग्य का प्रतीक बनता है

इस तरह संवेदनाओं के वो तमाम.... रंग

भावनाओं की झोली में भरकर जीवन के अलग अलग किरदार निभाता है.....

क्योंकि..... हर रंग कुछ कहता है

हर रंग कुछ कहता है ....…


.....................................





Pranita

|| डॉ प्रणिता राकेश सेठिया परी ||


परिचय-



नाम --- डॉ प्रणिता राकेश सेठिया परी


पति --- श्री राकेश जी सेठिया


पिता का नाम --- श्री पन्ना लाल जी कोठारी


माता ---श्रीमती इंद्रा देवी कोठारी


वर्तमान पता -- रायपुर 36 गढ़


स्थायी पता --- रायपुर 36 गढ़


व्यवसाय --- होम मेकर , सोशल एक्टविस्ट


लेखन विधा --- मुक्तक, गीत हाइकु सायली , दोहा कविता ,लेख ,लघुकथा कहानी , तुकांत ,अतुकांत , स्क्रिप्ट लेखन


सम्पर्क सूत्र --- 09424227289


कृतित्व- राइटर, सोश्यल वर्कर,


काव्य मैराथन में नेशनल एवं इंटरनेशनल लेवल पर सहभागिता


अनेक साझा संकलन में सहभागिता


सम्मान-


इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी IIU द्वारा नई दिल्ली में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा गया।


स्वर्ण भारत परिवार नई दिल्ली द्वारा The most inspiring women of india नारी शक्ति सम्मान 2021


लेखन व सामाजिक क्षेत्र में कार्य के लिए


भारतीय गणतंत्र सम्मान


महफ़िल ऐ ग़ज़ल सम्मान-2016


काव्य गौरव सम्मान 2017


बाल मुकुंद चंद गुप्त सम्मान


शतकवीर सम्मान


मैथिली शरण गुप्त सम्मान


महिला गौरव सम्मान


रचना सहृदय सम्मान


ज्ञानवीर सम्मान


साहित्य गौरव सम्मान


कलम के सरताज सम्मान


क्रिएटिव राइटर सम्मान


सुमित्रानंदन पंत सम्मान


टैलेंट अचीवमेंट अवार्ड


काव्य के सितारे सम्मान


साहित्य सृजन सम्मान


सजग सिपाही सम्मान


तिरंगा स्मृति सम्मान


मातोश्री सम्मान


हिंदी गौरव सम्मान


साहित्य गौरव सम्मान


काव्य सृजन दर्शक सम्मान


विश्व हिंदी दिवस सम्मान


क्रांतिवीर सम्मान


चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान


गायन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान


लघुकथा में प्रथम स्थान


बाल मजदूर कविता में प्रथम स्थान


मातृत्व दिवस में काव्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान


फादर्स डे में काव्य प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान


पर्यावरण दिवस पे तृतीय स्थान


आदि अनेकों सम्मान से सम्मानित


संस्थागत परिचय-


समर्पण महिला मंडल- सचिव


जैन कवि संगम छत्तीसगढ़ शाखा में - सह सचिव



.....................................