व्यंजना

क्या मैं देशभक्त हूँ ???

- डॉ सुषमा मेहता


भारत ने जन्म दिया,

मृत्यु तक, मैं, इसका हूँ,

भारत ने जीवन दिया,

आजीवन, मैं, इसका हूँ,

भारत ने पंख दिए,

उड़ान अब, मैं, इसकी हूँ,

भारत ने शब्द दिए,

गान अब, मैं, इसका हूँ,

भारत ने संस्कार दिए,

संस्कारी, मैं,इसका हूँ,

भारत ने सब है दिया,

आभारी, मैं, इसका हूँ,

इसका नहीं है भान मुझे,

क्या मैं देश भक्त हूँ ???

भारत ही पहचान मेरी,

भारतीयता का गर्व हूँ।

.....................................




|| डॉ सुषमा मेहता ||


डॉ सुषमा मेहता


विद्या वाचस्पति,


शिक्षाविज्ञ, भाषाविज्ञ,


रचनाधर्मी, यू ट्यूबर


.....................................