व्यंजना

पुष्पा दी

- गोवर्धन यादव


पुष्पा दीदी का घर बस स्टैण्ड से उतनी ही दूरी पर है, जितना की रेल्वे स्टेशन से. यदि कोई रिक्शा वगैरह न भी लेना चाहे तो बडे आराम से पैदल चलते हुए वहाँ पहुँच सकता है. लेकिन रिक्शा लेना मेरी अपनी मजबूरी थी.


‘पिछली घटना को मैं आज तक भूला नहीं पाया हूँ. एक दिन ऐसे ही किसी कार्यक्रम में मुझे दीदी के यहाँ जाने का अवसर आया.था. बस से उतरते ही, मैंने अपना बैग पीठ पर टांगा और यह सोचते हुए पैदल ही चल निकला कि इतनी सी दूरी के लिए क्यों दस-पन्द्रह रुपया खर्च किया जाएं. गॆट पर पहली मुलाकात दीदी की सास से हुई. मैं शिष्ठाचारवश हाथ जोडकर नमस्ते कह पाता और उनके चरणॊं में अपना सिर नवा पाता,कि वे बरस पडी, कैसे उठाईगिर जैसे चले आते हैं ,क्या दस-पांच रुपट्टी का रिक्शा भी नहीं लिया जाता तुमसे ? पता नहीं कैसे-रिश्तेदारों से पाला पडा है. कहते हुए उन्होंने अपना नाक-मुँह सिकोडा था. सुनते ही तन-बदन में आग सी लग गई थी,लेकिन वे दीदी की सास थी, और पता नहीं बाद में वे उन्हे कितनी खरी-खोटी सुनाती. यह सोच कर मैंने कोई जबाब देना उचित नही समझा और चुपचाप वहाँ से खिसक जाना ही श्रेयस्कर लगा था मुझे. उस घटना के बाद से शायद ही कोई ऐसा अवसर आया हो और मैंने रिक्शा न लिया हो.


रिक्शा अपनी गति से भाग रहा था. लगभग उससे दूनी रफ़्तार से मेरा दिमाक दौड रहा था. रिक्शा मोटर स्टैण्ड से पहला मोड लेते हुए वह उस चौराहे से गुजरेगा,जहाँ दाहिनी ओर पंकज टाकीज और बायीं तरफ़ कमली वाले बाबा की मजार है.वह वहाँ से बाय़ीं तरफ़ मुड जाएगा फ़िर दायीं ओर. और तीर की तरह सीधा चलते हुए एक पतली सी गली में मुडेगा. उसी पतली सी गली में पुष्पा दीदी का ससुराल है,जहाँ वह पिछले दस साल से कैद है.


पुष्पा दी की शादी के बाद से मेरा वहाँ चौथी बार जाना हो रहा है. पहली बार तो पिताजी के साथ लिवावट में जाना हुआ था. दूसरी बार जब उसके बेटा पैदा हुआ था, तब माँ ने पिटारा भर सोंठ- मेथी के लड्डू जिसमें काजू,बादाम और भी न जाने कितने मेवे डले हुए थे और पांच किलो घी के डिब्बे के साथ मुझे भेजा था. तीसरी बार दीदी के देवर की शादी थी और चौथी बार मुझे उनकी ननद की शादी मे शरीक होना था. जब-जब भी मुझे वहाँ जाने का हुक्म हुआ,तब-तब मैंने साफ़ जाने से इनकार कर दिया था. इनकार करने के पीछे भी अपने ठोस कारण थे. पहला तो यह कि मुझे आने-जाने की टिकिट के अलावा गिनती के पैसे दिए जाते.और साथ में ढेरों सारी हिदायतें कि मुझे जाते ही सबसे पहले दीदी के सास-ससुर के पैर छुने हैं और उनके हाथ में कुछ नगद राशि भी भेंट में देना है. फ़िर हारे हुए जुआरी की तरह उनके सामने बैठे रहना है.जब तक वे यह आदेश न दे दें कि जा अपनी दीदी से मिल आ, तब तक वहाँ से हिलना मत.और तब तक इधर-उधर तांक-झांक भी मत करना. माँ और पिताजी मेरी आदत जानते थे कि मैं जरुरत से ज्यादा बतियाने लगता हूँ, सो यह हिदायत भी घुट्टी की तरह पिला दी गई कि ज्यादा बात मत करना. जितना वे कहें ,केवल उनकी बातों में हाँ में हाँ मिलाते रहना. अपनी तरफ़ से कुछ भी मत कहना .यदि वे हमारे बारे में पूछें कि वे क्यों नहीं आए तो कोई भी बहाना बतला देना. कहना माँ की तो बडी इच्छा थी लेकिन दमे के चलते वे न आ सकीं और बापू के बारे में पूछें तो बतला देना कि वे किसी जरुरी काम से बाहर गए हुए हैं.


दीदी के यहाँ जब भी जाने की बात होती है, सब कन्नी काट जाते हैं और मुझे ही बलि का बकरा बना दिया जाता है. मैंने इस बात के विरोध में अपना मन्तव्य दिया ही था कि पिताजी ने एक जोरदार तमाचा मेरे बाएं गाल पर जड दिया और उस कमरे से बाहर निकल गए.थे. मुझे इस बात का तनिक भी अंदेशा नहीं था कि मेरे न कहने पर इतनी बडी सजा मिल सकती है. चांटा पडते ही मेरा दिमाक झनझना गया था और आँखे बरसने लगी थी .मन में एक चक्रवाती तूफ़ान उठ खडा हुआ था ,जो देर तक सक्रीय बना रहा था..मेरे अपने जीवन की यह पहली यादगार घटना थी.


मैं सिर नीचे किए देर तक सुबकता रहा था कि अचानक पीठ पर हल्का सा स्पर्ष पाकर मेरी चेतना लौटी. मैंने पीछे पलटकर देखा. माँ थीं. देखते ही मैं उनसे लिपट्कर रो पडा. थोडी देर तक चुप रहने के बाद वे मुझसे मुखातिब हुई और उन्होंने मुझे समझाते हुए कहा:-“ विजय...तुम इस घर के बडॆ हो, समझदार हो. तुम्हारे अलावा है भी कौन जिसे भेजा जाए. यदि इस घर से कोई नहीं गया तो बडा अनर्थ हो जाएगा और वे लोग पुष्पा को टेच-टेच के लहुलुहान कर देगे. उसे दोहरे आंसू रुलाएंगे. क्या तुम चाहोगे कि ऎसा हो? नहीं न! फ़िर क्यों तुम जाने से मना कर रहे हो. हम दोनों में से कोई वहाँ जाने की हिम्मत क्यों नहीं जुटा पाते हैं ,क्या यह तुम जानना नहीं चाहोगे.? सुनॊ- घर के हालात तुमसे छिपे नहीं है. केवल एक अकेले तुम्हारे बाबूजी कमाने वाले हैं और दस लोग बैठ्कर खाने वाले हैं. घर का खर्च किस तरह चलता है यह भी तुम्हें बतलाने की आवश्यकता नहीं है.फ़िर हमारे पास बाप-दादाओं की जमा पूंजी भी नहीं है. चूंकि उस घर में हमारी बेटी बिहाई है तो हमें वहाँ के सभी छोटे-बडे कर्यक्रम में जाना जरुरी हो जाता है और वहाँ के नियमों के तहत उस प्रकार से नेंग-दस्तूर भी करने पडते हैं. तुम जानते ही हो कि पुष्पा का परिवार करोडपति परिवार है और हमें उनके स्टेटस के मुताबिक व्यवहार करना होता है,जिसकी हमारी हैसियत नहीं है. यदि हम में से कोई वहाँ जाए और ह्ल्का-पतला व्यवहार ले जाए तो भरे समाज में हमारी किरकिरी होती है. कोई कहे, न कहे ,हम अपनी ही नजरों में गिर जाते हैं. बेटा हममें इतनी हिम्मत नहीं है कि हम वहाँ थोडी देर भी रुक पाएं. तुम्हारे जाने से उन्हें यह कहने का मौका नहीं मिलेगा कि हमारे यहाँ से कोई नहीं आया. दूसरे तुम्हारी गिनती लडकॊं में आती है. अतः कोई तुम्हें उलहाना भी नहीं देगा. समझ रहे हो ना तुम मेरी बात को गहराई से !” माँ इतना कह कर चुप हो गईं थीं .मैंने नजरे ऊपर उठा कर देखा, उनकी आँखों में आंसू झर रहे थे. लगातार झर रहे आसुऒं को देखकर मेरा धीरज डोल उठा था. अब कहने सुनने लायक कुछ बचा ही नहीं था .बावजूद इसके एक प्रश्न लगातार मेरा पीछा कर रहा था. मैंने हिम्मत बटोरकर पूछा, '' माँ..संबंध हमेशा अपने बराबरी वालों से किया जाता है,फ़िर आपने पुष्पा दीदी का संबंध इतने बडे घराने में क्यों कर दिया.?''


जवाब देने की बारी अब माँ की थी. एक लंबी चुप्पी के बाद उन्होंने कहा, '' हाँ..हमें यह सब पता था और पता था इस बात का भी कि हम अपनी हैसियत से बाहर यह काम करने जा रहे हैं. पुष्पा सयानी हो चली थी. उसके रूप-गुण की चर्चाएँ यहाँ-वहाँ, जब-तब होती रहती थी जमाना कितना खराब चल रहा है यह भी तू जानता है..हमें रात-दिन एक ही चिन्ता खाए जा रही थी कि उसकी शादी किसी अच्छे घराने में हो जाए.और हम चैन की नींद सो सकें. मैंने इस बात का जिक्र अपने भैया से किया था. उन्होंने मुझे आश्वस्त करते हुए कहा “जिज्जी मेरी नजरों मे एक अच्छा सा लडका है. पढा-दिखा है और देखने-परखने मे नम्बर एक .किसी बैंक-वैंक मे नौकरी कर रहा है. घर से करोडपति है. उसके माता-पिता को एक निहायत ही खूबसूरत लडकी की तलाश है. मुझे पक्का यकीन है कि पुष्पा देखते ही पसन्द कर ली जाएगी. मैंने उन्हें तुम लोगॊ के बारे में विस्तार से बतला दिया है. लडके के पिता का कहना है कि वे दहेज लेकर शादी नहीं करेगे. यदि उन्हें लडकी पसन्द आ गई तो हम चट मंगनी-पट शादी का इरादा रखते हैं. संभव है कि वे अगले सप्ताह तुम्हारे यहाँ पहुँचने वाले हैं. मैं भी साथ रहूँगा,अतः चिन्ता कराने की जरुरत नहीं है.”


जैसा तुम्हारे मामाजी ने कहा था,वे पुष्पा को देखने चले आए, और उसे देखते ही रिश्ता पक्का हो गया. हमसे भी जितना बन पडा,दहेज में हमने सभी आवश्यक चीजें दी .पुष्पा अपने घर में मजे में है .एक मां-बाप को और क्या चाहिए कि उनकी बेटी राजरानी की तरह रह रही है. चुंकि उनके घर में किसी प्रकार की कमी नहीं है ,अतः वे दिल खोलकर खर्च करते हैं. पिछली बार जब हम उनकी बडी बेटी की शादी में गए थे,तो दहेज में उन्होंने पचास तोले सोने के जेवर अपनी बेटी को दिए थे और साथ में एक मारुति गाडी. टीके मे उन्होंने एक लाख नगद भी दिया था. अब तुम्हीं बताओ विजय, हम उनकी पासंग में कहाँ बैठते हैं ?”


माँ की बात जेहन में उतर गई थी और मैं जाने के लिए तैयार हो गया था.


काफ़ी समय पहले पिताजी ने प्लाइ का बना सूटकेस खरीदा था, जो वर्षॊं से पडा धूल खा रहा था. मैंने आहिस्ता से उसे नीचे उतारा. उस पर पडी धूल को साफ़ किया अपने कपडॆ रख ही रहा था, तभी माँ ने कमरे में प्रवेश किया. उनके हाथ में प्लास्टिक का एक बैग था. बैग मुझे थमाते हुए उन्होंने कहा कि जाते बराबर इसे पुष्पा को दे देना.और ये दो सौ रुपए हैं,जो आने-जाने की टिकिट और नेग-दस्तूर के लिए हैं. इसे सोच -समझ कर खर्च करना.


बस से उतरते ही मुझे रिक्शे वालों ने घेर लिया. तत्काल मुझे पिछली बातें याद हो आयी. रिक्शा न लेने पर दीदी की सास के द्वारा दिया गया उलहाना किसी टेप की तरह मेरे कानों में बजने लगा.था. मैंने अब की रिक्शे से न जाकर आटॊ से जाने का मन बनाया. बडॆ मुश्किल से एक आटॊ वाला बीस रुपए में जाने को तैयार हुआ. मैंने बडी शान से अपना सामान आटॊ में रखा और वह चल पडा. रास्ता चलते मेरी आँखों के सामने दीदी की सास का चेहरा दिखलाई पडता. मैं सोचने लगा था कि जाते बराबर ही वे मुझे दरवाजे पर बैठी मिलेगी और मैं उनके सामने आटो से उतरते दिखुंगा तो उनके कहने के लिए कुछ नहीं बचेगा और न ही वे मुझे जलील कर पाएगीं.


आटॊ अब उनके दरवाजे के ठीक सामने जाकर रुका.. मैंने देखा कि दरवाजे पर कोई भी नहीं है. मेरा मन बुझ सा गया था और एक पछतावा भी होने लगा था कि मैंने नाहक ही इतने सारे पैसे खर्च किए. यदि मैं पैदल भी चला आता तो यहाँ देखने और कहने वाला कौन था ? खैर, अब जो हो चुका उसके लिए क्या पछताना. प्रवेश द्वार को पार करते हुए मैं काफ़ी अन्दर तक चला आया था लेकिन वहाँ भी कोई मौजूद नहीं था. मेरी व्यग्रता बढती जा रही थी कि आखिर सब कहाँ चले गए, जबकि शादी वाले घर में तो भीड-भाड रहती ही है. मेरी नजरें अब दीदी को खोजने लगी थीं.


लगभग पूरे घर को लांघते हुए मैं पिछवाडॆ तक चला आया था. घर के ठीक पीछे बडा सा बाडा था,जो मुख्य सडक से जा मिलता है. वहाँ जाकर मैंने देखा कि पुष्पा दी के ससुर कुर्सी में विराजमान है. मैंने जाते ही सूटकेस को नीचे रखते हुए उन्हें प्रणाम किया और उनके चरण स्पर्ष किए. मुझे देखते ही उन्होंने कहा”- अरे विजय..कबे आए ? थूक से हलक को गीला करते हुए मैंने कहा:-बस, मैं चला ही आ रहा हूँ.” वाक्य समाप्त भी नहीं हुआ था कि उन्होंने दूसरा प्रश्न उछाल दिया:-काहे..मास्टरजी नहीं आए”. तो मैंने कहा:-बाबूजी का मन तो इस बार आने का था और उन्होंने छुट्टी भी ले रखी थी लेकिन अचानक स्वास्थ्य गडबड हो जाने की वजह से नहीं आ पाए. वे और कोई दूसरा प्रश्न दाग पाते ,मैंने आगे बोलते हुए अम्माजी के न आ सकने का कारण भी कह सुनाया कि उन्हें अस्थमा ने बुरी तरह से परेशान कर रखा है,अन्यथा उनका इस बार आना तय था.


काफ़ी देर तक चुप्पी साधे रहने के बाद उन्होंने मौन तोडते हुए कहा:”-विजय...तुम्हारे बाबूजी क्यों नहीं आए इसका कारण मैं समझ सकता हूँ. पर उन्हें इस बार आना चाहिए था क्योंकि मेरे घर की यह आखिरी शादी है. इसके बाद जब भी कोई शादी होगी तो वह हमारे पोते की ही होगी. खैर.” उन्होंने लंबी सांस लेते हुए मुझसे कहा:-“ विजय, मुझे लगता है कि इस समय घर में कोई नहीं होगा. तुम्हारे जीजाजी और जिज्जी सभी पूजा प्लस में मिलेगे. बारात शाम को लगेगी,शायद उसी की तैयारी में वे लोग लगे होगें. तुम ऎसा करो, अपना सामान अपनी जिज्जी के कमरे में रख दो और मुँह-हाथ धोकर फ़्रेश भी हो लो और जब लौटकर आओ तो साथ बैठकर चाय पीते हैं, फ़िर हम भी वहीं चले चलेगें.”


दादाजी की बाते सुनकर मैं थोडा सहज हुआ था. दादी होतीं तो पता नहीं कितनी खरी-खोटी सुनाती .इससे पहले भी मैं यहाँ आया हूँ तो हर बार उन्हीं के साथ बैठकर बाते करता रहा हूँ. वे भी मेरी तरह ही बडबोले हैं. हमारी बातें सुनकर वे चिढ भी जाती थी और उल्हाना देकर कह उठती थी कि दोनो मिलकर क्या उलटी-सुलटी बातें करते रहते हो .कभी-कभी तो वे यहाँ तक भी कह जातीं कि बुढा गए हो लेकिन छोकरों की जैसी बातें करते तुम्हें शर्म नहीं आती. थोडा उमर का भी तो ख्याल किया करो. दादी कि जली-कटी बातें सुनकर वे तैश में आ जाते और लगभग डांटते हुए कहते” तुम चुप बैठॊ जी, हमारे और विजय के बीच अपना मुँह मत खोलो. यदि सुनना अच्छा नहीं लगता है तो किसी दूसरे कमरे में चली जाओ”.


प्रत्युत्तर में केवल”जी” कहता हुआ मैं वहाँ से सीधे दीदी के कमरे में चला आया.अपना सामान रखते हुए मैंने मुँह-हाथ धोये. सफ़र में कपडॆ गंदे हो गए थे,सो उन्हें बदला और छैला बाबू बनकर दादाजी के पास आ गया. मुझे आया देख उन्होंने पास ही पडी कुर्सी पर बैठने का इशारा किया और हांक लगाते हुए अपने नौकर रामू से चाय लाने को कहा. थोडी ही देर में वह चाय बनाकर ले आया था. हम दोनों ने साथ मिलकर चाय पी. चाय के समाप्त होते ही उन्होंने अपनी छडी उठाई और बोले “चलो चलते हैं.”


लाँन की साज-सज्जा देखकर मैं अभिभूत हुआ जा रहा था. स्वागत-द्वार मिट्टी के दो बडे हाथी अपनी सूंड में भारी-भरकम माला लिए स्वागत की मुद्रा में खडे थे. बाउन्ड्री- वाल के किनारे लगे पेडॊं पर बल्बों की झालरें लहरा रही थीं,जिनसे रंग-बिरंगी रोशनी झर रही थी. दो स्प्रे मशीने सुगन्धित इत्र का छिडकाव कर रही थी .गेट से लेकर मंच तक कारपेट बिछा दी गयी थी. अन्दर लान में दांए-बांए अप्सराओं की आदमकद मूर्तियां बनी थी,जो लान की सुन्दरता मे चार चांद लगा रही थीं. मण्ढप मे जगह-जगह फ़ानूसें लटक रही थी. लान इस समय किसी राजमहल से कम दिखाई नहीं दे रहा था. दादाजी के साथ अन्दर प्रवेश करते ही मेरी नजरें जीजाजी और जिज्जी को खोजने लगी थी. जीजाजी तो मुझे दिखाई दे गए. वे इस समय नौकरों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे. लेकिन वहाँ जिज्जी नहीं थीं .शायद अन्यत्र कहीं व्यस्त होगीं. मैंने दादाजी का साथ छोडकर अपने कदम उस ओर बढाए जहाँ जीजाजी खडे थे. पास पहुँच कर मैंने उनके चरण स्पर्ष किए. गले लगाते हुए उन्होंने मेरी तथा परिवार की कुशल क्षेम पूछे और मुझसे कहा कि मैं अपनी दीदी से मिल आऊँ,जो इस समय रसोई घर में वहाँ की व्यवस्था देखने गई हुई हैं.


मैं अपनी दीदी से मिलने को ललायित था. सो आदेश पाते ही मैंने उस ओर दौड लगा दी. पलक झपकते ही मैं उनके सामने खडा था. मैने झट उनके चरण स्पर्ष किए. उन्होंने मुझे गले लगा लिया और देर तक मुझे अपने से लिपटाए रखा. मैं अपनी दीदी से कई बरस बाद जो मिल रहा था. पल-दो पल बाद जब मैं उनसे अलग हुआ तो देखा कि उनकी आँखों से अश्रु झर रहे थे. दीदी के दिल पर इस समय क्या बीत रही होगी,इसे मैं समझ सकता हूँ. उन्हें रोता देख मैं भी अपने आपको रोक नहीं पाया था.और मैं भी रो पडा था. हम अत्यन्त ही पास-पास खडॆ थे,लेकिन हमारे बीच मौन पसरा पडा था. देर तक अन्यमस्क खडे रहने के बाद उनका मौन मुखर हो उठा. उन्होंने मेरी पढाई-लिखाई के बारे में ढेरों सारी जानकारियाँ ली और माँ-बाबूजी के हालचाल पूछे. कई अन्य जानकारियाँ लेने के बावजूद उन्होंने माँ-बाबूजी के न आने के बारे में कुछ भी नहीं पूछा. शायद वे इसका कारण भली-भांति जानती थी. मैं इस समय उस बोझिल माहौल को और भी बोझिल बनाना नही चाहता था .सो मैंने उनसे कहा “जिज्जी..फ़िर बाद में बैठकर बाते करेगें. अभी मैं जाकर जीजाजी की सहायता में लग जाऊँ”. और मैं वहाँ से खिसक लिया था.


अभी दिन के तीन बजे थे और बारात रात के करीब नौ बजे के आसपास लगनी थी. जीजाजी और पुष्पादी चारों तरफ़ घूम-धूम कर बारीकी से हर काम का मुआयना कर रहे थे. ताकि बाद में परेशानी न उठानी पडॆ.


इसी बीच नेग-दस्तूर का कार्यक्रम शुरु हो गया था. हमें खबर दी गई. मैं,जिज्जी और जीजाजी सभी वहाँ पहुँच गए थे. महिलाएँ बारी-बारी से आतीं, दादाजी और दादी को हल्दी लगाती और भेंट में लाए कपडॆ देती और अपनी जगह पर जा बैठतीं. मैं एक कुर्सी पर धंसा यह सब देख रहा था कि जो भी महिला उस दस्तूर को करने के लिए आगे बढ रही थी, उन्होंने दादी के लिए कीमती साडी तथा दादाजी के लिए बेहतरीन कपडे लाए थे. तभी मुझे याद आया कि घर से चलते समय माँ ने जो कपडॊं का गठ्ठर दिया था उसे तो मैं जिज्जी के कमरे में ही छोड आया था. उसमें कितने कीमती कपडॆ होंगे, यह तो मैं नहीं जानता,लेकिन मुझे इतना मालुम है कि माँ ने वे सारे कपडॆ फ़ेरी वाले से किस्तों में खरीदे थे और वे कितने उमदा किस्म के होंगे, यह मुझे मालुम है. अब .मेरे मन में यह द्वंद उठ खडा हुआ कि अब उस गठ्ठर को लेने जाऊं या नहीं.


.....................................





Goverdhan_Yadav

|| गोवर्धन यादव ||


>>> परिचय

नाम - गोवर्धन यादव.

पिता का नाम - (स्व).श्री भिक्कुलाल यादव

जन्म स्थान - मुलताई (जिला बैतूल) म.प्र.

जन्म तिथि - 17-07-1944

शिक्षा - स्नातक


>>>कृतियाँ

(१) - महुआ के वृक्ष (कहानी संग्रह)

(२) - तीस बरस घाटी (कहानी संग्रह)

(३) - अपने-अपने आसमान (कहानी संग्राह).

(४) - भीतर का आदमी तथा अन्य कहानियाँ, के सहित रामकथा पर आधारित उपन्यास यथा-

(१) - "वनगमन "

(२) - "दण्डकारण्य की ओर" तथा

(३) - "लंका की ओर" प्रकाशित.

ई-बुक्स चार कहानी संग्रह सहित बाल-साहित्य / लघुकथा / कविता / यात्रा वृत्तांत तथा लेख-आलेखों पर 18 ई-बुक्स प्रकाशित.


>>>सम्मान

देश/ प्रदेश की कई साहित्यिक संस्थाऒं द्वारा सम्मानित.


>>>विशेष उपलब्धियाँ

१. राजस्थान तथा दिल्ली के स्कूलों के पाठ्यक्रम में दो आलेख शामिल किए गए.


२.कई कहानियों/कविताओ का अनुवाद ऊर्दू, मराठी, अंग्रेजी, सिंधी, उड़िया, राजस्थानी भाषाओं में हुआ है.


३.हिंदी की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए हिन्दी भवन भोपाल में राज्य के राज्यपाल द्वारा " विशिष्ठ हिंदी सेवी सम्मान " से सम्मानित किया गया.


४. हिंदी के उन्नयन और प्रचार-प्रसार के लिए थाईलैंड, मारीशस, इंडोनेशिया, मलेशिया, भुटान, नेपाल आदि देशों की यात्राएं की.


५.न्यु-जर्सी अमेरिका की प्रख्यात लेखिका सुश्री देवी नागरानी जी ने मेरा साक्षात्कार लिया है.


६. मारीशस के लेखक श्री रामदेव धुरंधरजी का मैंने साक्षात्कार लिया है.


७. छः सौ से अधिक साहित्यिक पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशित


संप्रति *अध्यक्ष/संयोजक मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, जिला इकाई छिन्दवाड़ा


*सेवा निवृत्त पोस्टमास्टर (एच.एस.जी-1)


संपर्क- 103 कावेरी नगर छिन्दवाड़ा(म.प्र.) 480-001


Mob- 094243-56400


E.mail- goverdhanyadav44@gmail.com


.....................................