व्यंजना

द्विज

डॉ. अनिता कपूर


--मैं वर्षों सर्द रही

अलास्का की बर्फ धीरे-धीरे

मेरे अंदर जमने लगी थी

पर मुझे तो दौड़ना था

उधार के शब्दों से मुझे कोई रचना नहीं रचनी थी

कुछ समय तक मैं कछुआ बन गई थी

परंतु आँखें.. खोल से बाहर ही छोड़ दी थी

एक दिन हवाओं से भाषा की बात चली

महसूस हुआ मुझे, मानों प्रवासी हवाओं के

हिन्दी के दांत उग आयें है

हवा से झरते हए शब्दों का बना बिछौना

हिन्दी का एक नया विश्वकोश तैयार हुआ है

जमे हुए पानी को हिला

शब्दों को चुन मात्राओं से संवार

भाषा ने करवट बदली है

मेरे विदेशी मित्र जब मुझसे हिन्दी में बात करते हैं तो

मुझे आनंदित करती है भाषा की महक

आसमान में दिखता है शब्दों का चमकीला इंद्रधनुष

मानों प्रवास में मेरा नया जन्म हुआ है

प्रवास में मुझे हिन्दी नृत्य करती हुई

एक अप्सरा सी दिखती है

उस सोच की जन्मदात्री जिसने प्रवासी पेन से महाकाव्य रचना है

अपने इस नए जन्म रूपी कबूतर को

भाषा का चुग्गा खिलाकर

अमावस की रात पर और पूनम का गोल चाँद पर

हिन्दी की कोंपलें रोपनी हैं

कुछ नए मुहावरे व प्रवासी स्वच्छंदता

शब्दों के भीतर छुपकर

एक नया हस्ताक्षर लिखना है

मेरी रचनाओं में मेरी भाषा में

जहां न हो खदानों का अंधेरा

स्वदेस से लाई मेरी हिन्दी की बिंदी

प्रवास के मस्तक पर दिखे

प्रवासी अकेलेपन का व्याकरण

और नियति का यायावर होना

निरन्तरता में विदेशी मुसकानों को अपना बना ही लिया

आज जब मेरी अमेरिकी सहेली मेरे घर आती है

भारतीय परिधान में बिंदी लगा कर नमस्ते करती है

तो मेरी रूह पर फूल खिल-खिल आते हैं

प्रवास बसंती हो जाता है

मैं द्विज हो जाती हूँ

द्विज..

वह जो दो बार जन्म लेता है।

खिड़की

मेरे घर की यह खिड़की.....

मुझे बहुत प्यारी लगती है.....

इस खिड़की की एक विशेषता

इसमे एक अदृश्य दूरबीन जड़ी है

जो संवेदनाओं से बनी है

यह करवा देती है भौगोलिक सैर

नैहर से संदेश लाये नाई सी लगती है

मेरे घर की यह खिड़की......

मुझे मेरे मायका जैसी लगती हैं

मेरे घर की यह खिड़की......

आज भी गीली है इसकी लकड़ी....

.

मैंने कल ही निर्भया को रोते देखा

इसी दूरबीन ने दो बच्चियों को

दरख्त से झूलते देखा

और भी बहुत कुछ होते देखा

अपने मन को शर्मसार भी होते देखा.....

यहाँ सुबह की अख़बार तो नहीं मिलती

मेरे अलादीन का चिराग

बिन कहे ही मेरी पीड़ा समझता है

और मेरी दूरबीन के लेंस को हमेशा

चमका कर रखता है.......

सुनते थे तालिबानी मेरे घर से दूर हैं

पर आज मेरे घर की इस खिड़की ने

उन्हे अपने देश के राज्यों में घुसते देखा है

दूरबीन ने बलात्कारियों को भी

शहर-शहर में सूंघते देखा है

कल दूरबीन थोड़ी सी हंसी थी

शायद बोलने भी लगी थी

या न्याय करने वाले के कान खुलने लगे हैं

क्या सच में, हवा में प्रदूषण कण कम हुए है.....

दूरबीन के काँच को पहली बार

सुबह उजली सी लगी है.....

मेरे घर की खिड़की प्रवासी तो है

पर बंदनवार, तोरण, झालर देसी है

इसीलिए तो हमेशा

गीली ही रहती है इसकी लकड़ी

देश से आए बादलों का पर्दा जो है

धूप की मछलियाँ

बनारस के घाटों पर

नयी करवटें बदलती ज़िंदगी

अंतिम यात्रा

एक बुलबुला फटता है

जिसमे जीवन कैद था।

बस यह तो बाहरी छिलका था जो गिर गया

बाहरी सतह टूट गयी

अंदर की तो फिर नयी यात्रा, नया चक्र और योनि

मिलन और विलय शुरू होता है

यही सृष्टि का सत्य है

जैसे जल किसी को रुका हुआ सा लगता है

दूसरा कहता है नहीं चल रहा है

तीसरा कोई बोल पड़ता है कि

देखो इस पानी में तो धूप की मछलियाँ तैर रही हैं

फिर कोई बोल उठता है

तैरती हुई तो एक ऊर्जा है

कर्मों के हिसाब से रूप बदलना ही उसका काम है

छलावा है या सत्य

ब्रह्मांड पर छोड़ दो....

शिव से पूछो की क्या सत्य है?

उसके पहले अपने अन्तर्मन में एक अपना

शिवलिंग बनाना होगा।

जर्जर मन के लिए पुरातत्वेता बनना होगा

कर्मों के रसायन में घाट की मिट्टी मिला कर

शिव पर छोड़ना होगा

फिर जब तुम अपनी अंतिम यात्रा के लिए

बनारस का द्वारा लांघोगे

तभी मोक्ष को पाओगे

धूप की मछलियाँ भी साफ-साफ देख पाओगे।

सच

सच लिखूँ तो

कविता झूठी हो जाती हैं

झूठ लिखूँ

रिश्ता बेमानी हो जाता है

कशमकश तो है

फिर भी दिल ने यही चाहा है

कि तुम हमेशा

मेरी कविता में जीवित रहो

अलाव

तुमसे अलग होकर

घर लौटने तक

मन के अलाव पर

आज फिर एक नयी कविता पकी है

अकेलेपन की आँच से

समझ नहीं पाती

तुमसे तुम्हारे लिए मिलूँ

या एक और

नयी कविता के लिए ?

.....................................




aneeta

डॉ. अनिता कपूर


परिचय


डॉ. अनिता कपूर


व्यक्तिगत:


जन्म : भारत (रिवाड़ी)


शिक्षा : एम .ए.(हिंदी एवं अँग्रेजी ), पी-एच.डी (अँग्रेजी ), सितार, कथ्थक नृत्य, जर्मन भाषा और पत्रकारिता में डिप्लोमा.


व्यवसाय: “बे-एरिया इमिग्रेशन एवं लीगल सर्विसेस“, अमेरिका, के लिए अनुवादिका का कार्य करना और साथ ही अमेरिका में


वैदिक ज्योतिष /हस्तरेखा/टैरो/वास्तु ज्योतिष विद्या में कार्यरत।


विशिष्ट उपलब्धियां:


अध्यक्ष: “ग्लोबल हिन्दी ज्योति “ वर्ष 2011 से स्थापित, कवि-सम्मेलनों का आयोजन, कम्यूनिटी , मंदिर तथा स्कूलों में हिन्दी पढ़ाना और हिन्दी के प्रचार प्रसार हेतु बच्चों में निबंध और कविता प्रतियोगिता करवाना। कुछ एन॰जी॰ओ के साथ जुड़ कर जरूरतमन्द महिलाओं की हर संभव मदद करना। कई वर्षों तक अमेरिका में हिन्दी समाचारपत्र चलाया और अभी भी लेखन जारी है। निरंतर लेखन, प्रकाशन तथा सम्मान प्राप्त।


"विश्व हिंदी संस्थान कनाडा”, कैलिफोर्निया शाखा की भी अध्यक्ष। अपनी आध्यात्मिक संस्था “Divine Rhythm of Soul” के माध्यम से मेडीटेशन के आयोजन करवाना।


यहाँ की और बहुत सी संस्थाओं के साथ जुड़ाव और उनके साथ मिल कर कम्युनिटी में कार्यक्रम आयोजन। अमेरिका में प्रथम हाइकु कार्यशाला आयोजन। गतिविधियाँ: “ ग्लोबल हिन्दी ज्योति” की संस्थापिका, “ग्लोबल हिन्दी ज्योति” द्वारा समय-समय पर काव्य-संध्या और अन्य कार्यक्रम आयोजित, (Divine Rhythm of Soul) आध्यात्मिक संस्था द्वारा सामाजिक कार्य, डाइरेक्टर (GOPIO) और प्रथम दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की संस्थापिका-सदस्य तथा स्मारिका का सम्पादन, महात्मा फुले प्रतिभा संशोधन अकादमी, नागपुर, सदस्य सलाहकार समिति, मुंबई-भारत से प्रकाशित, संस्कार पत्रिका की अमरीका से विशेष प्रतिनिधि, AIPC ( अखिल भारतीय कवयित्री संघ ) की प्रमुख सदस्या, भारत में लेखिका संघ की आजीवन सदस्या, वोमेन प्रेस क्लब दिल्ली की आजीवन सदस्या, अमरीका में भारतीय मूल्यों के संवर्धन एवं सरंक्षण हेतु प्रयत्नशील. नारिका (NGO) तथा भारतीय कम्युनिटी सेंटर में समय-समय पर सेवाएं, फ्रेमोंट हिन्दू मंदिरों और सांस्कृतिक केन्द्रों में योगदान हेतु अनेकों बार पुरस्कृत, हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए हिंदी-अध्यापन और सम्मेलनों का आयोजन, अमरीका में हिंदी भाषा एवं साहित्य की गरिमा को बढ़ाने हेतु संकल्पबद्ध और कई वर्षों तक अमेरिका से निकलने वाले हिन्दी समाचार-पत्रों का सम्पादन, अमेरिका प्रवास से पहले दिल्ली में पंजाब-केसरी और अन्य समाचारपत्रों में लगातार कॉलम लिखे, लंदन नेहरू सेंटर और कनाडा में हुए कवि-सम्मेलनों में कविता पाठ, अमरीका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, नार्वे और भारत के अदिसंख्य पत्र-पत्रिकाओं एवं वेब-पत्रिकाओं के लिए विविध विधाओं पर लेखन, अनेकों विश्वविद्यालयों में पत्र-वाचन, अमेरिका में भारतीय दूतावास के साथ हिन्दी कवि सम्मेलन का आयोजन।


अमेरिका में रेडियो कार्यक्रम और भारत से आए विशिष्ट कवियों का साक्षात्कार लेना। प्रकाशन: बिखरे मोती ,कादम्बरी, अछूते स्वर, ओस में भीगते सपने और साँसों के हस्ताक्षर (काव्य-संग्रह), दर्पण के सवाल और लटका चाँद (हाइकु-संग्रह), आधी आबादी का आकाश एवं बोंजाई (हाइकु-संकलन), लघुकथा संग्रह (धूप की मछलियाँ)। अनेकों भारतीय एवं अमरीका की पत्र-पत्रिकाओं में कहानी, कविता, कॉलम, साक्षात्कार एवं लेख प्रकाशित, प्रवासी भारतीयों के दुःख-दर्द और अहसासों पर एक पुस्तक शीघ्र और काव्य-संग्रह प्रकाशीय। ज्योतिष शास्त्र और ग्रहों से जुड़े विषय पर चार पुस्तकें भी प्रकाशाधीन। सम्पादन: भारत में स्कूल और कॉलेज की पत्रिका सम्पादन,


दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की संस्थापिका-सदस्य तथा स्मारिका का सम्पादन, अमेरिका में “यादें” समाचारपत्र का प्रकाशन और संपादित भी किया। अमेरिका में “हिन्दू टाइम्स” समाचारपत्र का संपदान। अमेरिका में “फ्रेमोंट हिन्दू मंदिर” की वार्षिक पत्रिका का कई वर्षों तक सम्पादन। “पोएट्स कोर्नर” नमक संस्था द्वारा और रोचक पब्लिशिंग, इलाहाबाद द्वारा एक कविता संग्रह, ”बिखरी ओस की बूंदें” का सम्पादन। बैंक ऑफ बदोड़ा की पत्रिका भी कई वर्षों तक संपादित की।


गतिविधियां (पूर्व):


भारत में शुरुवात बैंक ऑफ बदोड़ा से की तथा हिन्दी-अधिकारी का पद भी सम्हाला और बैंक की पत्रिका भी संपादित की।


साथ ही अपना “रूपांतर” के नाम से फॅशन-डिज़ाइनिंग” स्कूल और बौटिक भी कई वर्षों तक चलाया। और “रूपांतर” के नाम से “पंजाब-केसरी” समाचारपत्र में कालम भी आता रहा। वेस्ट ज़ोन, दिल्ली, में महिला लोइन्स क्लब (321-A) का अध्यक्ष का पदभार सम्हाला। नानक पूरा थाना “महिला विंग” में स्पेशल जज की हैसियत से नियुक्ति। टी.वी एवं रेडियो से विविध कार्यक्रम प्रसारित. भारत में रहते हुए अनेकों कवि सम्मेलन में सहभागिता। --हिंदी विद्या पीठ मथुरा, की परीक्षा 'साहित्य भास्कर' (एम् लिट) के पाठ्यक्रम में रचनाएँ। पुरुस्कार एवं सम्मान:


--(2022) भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद, नई दिल्ली (ICCR), केंद्रीय हिंदी संस्थान और भारतीय भाषा परिवार के संयुक्त तत्वाधान में अमेरिका में भाषा प्रचार-प्रसार में योगदान के लिए “

अंतर्राष्ट्रीय भारतीय भाषा सम्मान” --राकेश गौड़ ट्रस्ट, ग्रेटर नोएडा द्वारा हिन्दी में योगदान के लिए “सरस्वती सम्मान --अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी समिति, दिल्ली द्वारा “साहित्य भूषण” सम्मान --गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा में साहित्य महोत्सव पर, भाषा विभाग द्वारा सम्मान --हिन्दी अकादमी मुंबई, द्वारा “हिन्दी अकादमी गौरव” सम्मान --खत्री समाज गाजियाबाद द्वारा सम्मान --बे-एरिया, सेनफ्रांसिस्को, अमेरिका स्थित “कलामे प्रोडक्शन” द्वारा कम्यूनिटी सेवा के लिए सम्मान --युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच द्वारा “लाइफ्टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड” --आगमन मंच द्वारा लगातार दो बार “विशेष रचनाकार सम्मान”, तथा “तेजस्विनी वुमन ऑफ इंडिया अवॉर्ड” से सम्मानित --गुरुकुल फाउंडेशन, मुंबई द्वारा “ज्योतिष सेवाओं के लिए सम्मान” --“दिव्य एस्ट्रो पॉइंट” दिल्ली द्वारा विशिष्ट सम्मान --अनुराधा प्रकाशन दिल्ली द्वारा योग दिवस पर “विशिष्ट साहित्य सेवी सम्मान” --(2021) ऑल इंडिया कवियत्री कॉन्फ्रेंस, AIPC


द्वारा मई 2021 में सम्मान-पत्र “विश्व हिन्दी साहित्य सेवा संस्थान” प्रयागराज द्वारा सम्मान (2021) साहित्य संचय शोध संवाद फ़ाउंडेशन, द्वारा “शब्द श्री सम्मान” से सम्मानित (2021) हिन्दी कल्चर सेंटर, जापान से सम्मानित (2021) अर्पिता फ़ाउंडेशन द्वारा “लाइफ टाइम अचिवमेंट सम्मान” (2021) IIWF,”इंडिया इंटरनेशनल वुमेन फोरम”, द्वारा, मेरे कर्म क्षेत्र, ज्योतिष/वास्तु/टेरो के लिए दिया गया सम्मान (2021) विश्व हिन्दी सचिवालय, मरीशस द्वारा साहित्य के लिए सम्मानित (2020) “साहित्य संवेद” साहित्यिक मंच द्वारा, क्षणिका प्रतियोगिता के लिए “प्रथम पुरस्कार” प्राप्त हेतु सम्मान (2020) “रचना संसार” द्विभाषीय पत्रिका द्वारा “ई गांधी शांति सम्मान” (2020) “विजयकोश-3 हिन्दी पंचांग कलेंडर लॉंच दिवस पर ज्योतिष कार्य योगदान के लिए सम्मान (2020) “विश्व हिन्दी संस्थान” कनाडा द्वारा सम्मान-पत्र (2020) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में श्रीमद भगवत गीता पर विचार रखने के लिए सम्मानित


--(2019) “Institute of Vastu and Astro Sciences” दिल्ली द्वारा ज्योतिष और अध्यातम में योगदान के लिए सम्मान --(2019) कनाडा में “विश्व हिन्दी संस्थान” एवं “ग्लोबल हिन्दी साहित्य शोध संस्थान भारत” द्वारा आयोजित, अंतर्राष्ट्रीय हिंदी साहित्यिक सम्मेलन में मिस्सीसगा, ब्रहम्टन के सांसद तथा ओटावा के हाई कोममिशनर द्वारा सम्मानित --(2019) “ International Astro Foundation” मुंबई, द्वारा महिला दिवस पर ज्योतिष “महिला स्टार एस्ट्रो” सम्मान --(2019) “ज्योतिष गौरव सम्मान” आल इंडिया नवयुग एस्ट्रोलोजर असोशिएशन द्वारा कोंस्टीटुएशन क्लब में सम्मानित --(2019) प्रवासी भारतीय दिवस, वाराणसी में महात्मा गांधी जी की पोती तारा माँ के हाथों “नारी उद्यमी 2019" का सम्मान दिया गया --(2018) “"राष्ट्र भाषा उत्सव समारोह" में केन्द्रीय कक्ष, संसद भवन में, हिन्दी प्रचार प्रसार, साहित्य और पत्रकारिता के लिए “राष्ट्र भाषा गौरव सम्मान से सम्मानित --(2018) साहित्य, संस्कृति, समाज के उत्थान में योगदान के लिए हिन्दी भवन में, “गायत्री साहित्य संस्थान” द्वारा “गायत्री साहित्य शिरोमणि” सम्मान से सम्मानित --(2018) “गीताभ” एवं “सरस्वती कॉलेज आफ प्रोफेशनल स्टडीज गाजियाबाद” द्वारा साहित्य सम्मान --(2018) “ज्ञान वाणी” पत्रिका द्वारा “ज्ञान वाणी विशिष्ट साहित्य सम्मान”, “रचना संसार” पत्रिका द्वारा “रचना संसार कवियत्री सम्मान” एवं “आई पी फ़ाउंडेशन साहित्य ज्योति सम्मान” --(2018) कनाडा में “विश्व हिन्दी संस्थान” एवं “ग्लोबल हिन्दी साहित्य शोध संस्थान भारत” द्वारा आयोजित, अंतर्राष्ट्रीय हिंदी साहित्यिक सम्मेलन में “विश्व हिन्दी साहित्यकार स्तंभ”, “प्रवासी भारत रत्न” आदि से सम्मानित --(2018) “सर्टिफिकेट ऑफ अचिवमेंट” अमेरिका में महिलाओं के उत्थान और कम्यूनिटी सर्विस के लिए अलग-अलग सिटी मेयर द्वारा लगातार सम्मानित --(2017) दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल द्वारा “कला एवं साहित्य” में योगदान के लिए विशेष सम्मान --(2017) अमेरिका में महिलाओं के उत्थान और कम्यूनिटी सर्विस के लिए अलग-अलग सिटी मेयर द्वारा लगातार सम्मानित --(2016) हिन्दी के लिए अमेरिका की संस्था “National Language Service Corps” की तरफ से सम्मान-पत्र) --(2016) द्वितीय अंतराशरिया ज्योतिष महासम्मेलन, हरिद्वार में “महाश्रि पाराशर सम्मान” --(2015) “अखिल भारतीय ज्योतिष संस्था संघ” द्वारा “वास्तु शास्त्रचर्य सम्मान”, “अंक ज्योतिशचार्य” तथा “वास्तु रत्न” सम्मान --(2015) अमेरिका में महिलाओं और कम्यूनिटी सेवा के लिए “777 एंटर्टेंमेंट” द्वारा सम्मानित --(2014) कोंस्टीट्यूशन क्लब, रफी मार्ग दिल्ली में मेहर टाइम्स द्वारा “इंडिया अचिवेमेंट अवार्ड” से सम्मानित --(2014) अमेरिका में कम्यूनिटी सर्विस के लिए सम्मानित --(2013) प्रैस क्लब दिल्ली में समाचारपत्र के लिए (पत्रकारिता) अवार्ड दिया गया। यह सम्मान हरीश रावत जी के हाथों दिया गया। --(2013) नेहरू सेंटर, लंदन में हिन्दी कविता पाठ के लिए साम्मानित --(2013) अमेरिका में सामाजिक संस्थाओं तथा टीवी चैनल द्वारा हिन्दी में योगदान के लिए सम्मान --(2013) GOPIA (Global organization of People of Indian Origin), अमेरिका, द्वारा हिन्दी में योगदान के लिए सम्मान --(2013) केन्द्रीय समाज कल्याण बोर्ड, दिल्ली द्वारा सम्मानित --(2013) रोटरी क्लब द्वारा “रोटरी हिन्दी सेवी सम्मान” --(2013) दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल द्वारा “कवि सम्मेलन” के सफल आयोजन के लिए विशेष सम्मान --(2013) पंचवटी “राष्ट्र-भाषा गौरव सम्मान” दिल्ली द्वारा सम्मानित --(2012) दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल द्वारा “कला एवं साहित्य” में योगदान के लिए विशेष सम्मान --(2012) जोधपुर में “कथा-साहित्य एवं संस्कृति संस्थान” द्वारा “सूर्य नगर शिखर सम्मान” --(2012) गाज़ियाबाद में “कायाकल्प-साहित्य-कला फ़ाउंडेशन” सम्मान --(2012) AIPC “कवयित्री सम्मेलन” आगरा द्वारा विशिष्ट सम्मान --(2012) महाराष्ट्र राज्य हिन्दी अकादमी और कथा यू.के द्वारा प्रवासी हिन्दी सेवी सम्मान --(2012) 10 वां अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी उत्सव, नयी दिल्ली, प्रदत् "अक्षरम प्रवासी साहित्य सम्मान" --(2012) अखिल भारतीय कवयित्री सम्मलेन प्रदत्, "प्रवासी कवयित्री सम्मान" --(2012) हिंदी विभाग, हुबली विश्वविद्यालय, हुबली प्रदत्, “साहित्य भूषण सम्मान” --(2012) “महात्मा फुले प्रतिभा संशोधन अकादमी”, नागपुर एवं अग्रवाल कॉलेज, कल्याण, ठाणे द्वारा “अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता अवार्ड” से सम्मानित --(2011) दिल्ली प्रैस क्लब में “पॉलीवूड स्टार मीडिया अवार्ड” --(2010 एवं 2009) अमरीका में फ्रेमोंट कम्यूनिटी सेंटर प्रदत् समाज सेवा सम्मान --(2006) फिल्म एंड सिटी सेंटर, नोयडा प्रदत् "ग्लोबल फैशन अवार्ड” --(2005) अमरीका एवं दिल्ली, द्वारा महिलायों के उत्कर्ष के लिए किए गए विशिष्ट योगदान फलस्वरूप, बहाई इंटरनेशनल कम्युनिटी पुरस्कार --(1995-1998) उत्कृष्ट सामजिक कार्यों के लिए लायंस क्लब प्रदत् सम्मान, --(1997) “पंजाब केसरी” समाचार पत्र द्वारा लीगल रिपोर्टिंग करने हेती “प्रशंसा पत्र” --(1981) “राजस्थान रंगमंच” द्वारा फिक्की ओडिटोरिउम दिल्ली में “विशिष्ट सेवा सम्मान” वक्तव्य विषय:

हिंदी का अंतर्राष्ट्रीय प्रचार-प्रसार व चुनौतियां वैश्विक पटल पर हिंदी हिंदी का वैश्वीकरण आधुनिक संदर्भ में पत्रकारिता संबंधित चुनौतियां स्त्री लेखन की चुनौतियां और संभावनाएँ अंतजाल द्वारा हिन्दी का प्रचार प्रवासियों द्वारा भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार विदेश में हिन्दी पढ़ाने का प्रवासी अनुभव प्रवासी कहानियों में सामाजिक परिवेश प्रवासी हिन्दी साहित्य में समाज एवं संस्कृति हिंदी के प्रचार-प्रसार में चुनौतियां विश्व-विद्यालय व महाविद्यालय: न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी, अमेरिका जानकी देवी जानकी देवी महाविद्यालय, दिल्ली, भारत महिला कॉलेज, यमुनानगर हंसराज कॉलेज दिल्ली भारत महिला कॉलेज, हुब्ली, कर्नाटका मिठी बाई कॉलेज, मुंबई, भारत कल्याण कॉलेज, कल्याण, महाराष्ट्र महात्माफूले कॉलेज, नागपुर डी ए वी, कॉलेज, दिल्ली भारत


भ्रमण: लगभग संपूर्ण भारत। लगभग संपूर्ण अमेरिका, मक्सिको, कनाडा, इंगलैंड, जर्मनी, नेपाल, दुबई व ईरान


रुचियाँ:


लेखन: कविता, गीत, कहानी, लेख, लघु कथा, हाइकु आदि सितार वादन, नृत्य एवं खाना बनाना और खाने में नए वयंजन बनाना समाज सेवा: स्त्री सम्मान, शिक्षा, सीनियर्स भाषाएँ: हिंदी, अंग्रेजी (बोलना-लिखना-पढ़ना)पंजाबी, उर्दू, जर्मन


डॉ. अनिता कपूर


कैलिफोर्निया (अमेरिका)


Hayward, California, USA


Ph: (510)894-9570 (USA) : 91-7303694727


Email:anitakapoor.us@gmail.com, anitakapoor.astro@gmail.com


www.rudra-astrovastu.com


http://bikharemotee.blogspot.com